12वीं पुलिस शहीद स्मारक नॉर्थ जोन टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप जारी, दो मैच खेले गए

 


कठुआ, 26 दिसंबर (हि.स.)। 12वीं पुलिस शहीद स्मारक नॉर्थ जोन टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के 8वें दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच हरियाणा सीए बनाम जालंधर स्पोर्ट्स क्लब और दूसरा मैच एलबी शास्त्री बनाम केकेआर मढ़हीन टीम के बीच खेला गया।

सुबह के सत्र में पहला मैच हरियाणा सीए बनाम जालंधर स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा सीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जालंधर स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने 20 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर महज 141 रन बनाये। टीम के मुख्य स्कोरर हर्षदीप रहे, जिन्होंने 44 गेंदों में 04 चौकों और 02 सिक्सर की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए और कार्तिक शर्मा ने 23 गेंदों में 07 चौकों और 01 सिक्सर की मदद से 42 रन बनाए। 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा सीए की टीम ने महज 16.1 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर दिए गए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस तरह हरियाणा सीए टीम ने यह मैच 06 विकेट से जीत लिया और टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज सागर रहे जिन्होंने 04 ओवर की शानदार गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 27 रन देकर 02 मुख्य विकेट लिए साथ ही उन्होंने 18 रन भी बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मैच एलबी शास्त्री बनाम केकेआर मढ़हीन टीम के बीच खेला गया जिसमें एलबी शास्त्री टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 153 रन बनाए। टीम के मुख्य स्कोरर अंकुश त्यागी रहे जिन्होंने 46 गेंदों में 08 चौकों की मदद से 52 रन बनाये। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर मढ़हीन की टीम ने 18 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर दिए गए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इसी प्रकार केकेआर मढ़हीन ने एलबी शास्त्री दिल्ली की टीम को 06 विकेट से हरा दिया’ और मैच जीत लिया। टीम में अभिषेक थे जिन्होंने 36 गेंदों में 07 चौकों की मदद से 53 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान