विक्की आकाश 11 पठानकोट और हरियाणा सीए की टीम ने मारी बाजी
कठुआ, 25 दिसंबर (हि.स.)। स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में 12वीं पुलिस शहीद स्मारक नॉर्थ जोन टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के सातवें दिन भी दो मैच खेले गए। पहला मैच ग्रुप बी टीम के स्टेडियम 11 कठुआ बनाम विक्की आकाश 11 पठानकोट के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच ग्रुप सी के हरियाणा सीए बनाम एलबी शास्त्री के बीच खेला गया।
सुबह के सत्र में पहला मैच ग्रुप बी टीम के स्टेडियम 11 कठुआ बनाम विक्की आकाश 11 पठानकोट के बीच खेला गया, जिसमें विक्की आकाश 11 पठानकोट की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और विपरीत टीम को 43 रनों के छोटे से स्कोर पर रोक दिया। वहीं 44 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्की आकाश 11 पठानकोट की टीम ने मात्र 4.4 ओवर में 01 विकेट के नुकसान पर 44 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस प्रकार विक्की आकाश 11 पठानकोट की टीम ने यह मैच 09 विकेट से जीत लिया और टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हर्ष, जिन्होंने 3.4 ओवर की शानदार गेंदबाजी की और 10 रन देकर 06 महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं। और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मैच ग्रुप सी टीम के हरियाणा सीए बनाम एलबी शास्त्री के बीच खेला गया जिसमें एलबी शास्त्री ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। टीम के मुख्य स्कोरर अभिषेक रहे जिन्होंने 31 गेंदों में 02 चौकों के साथ 02 छक्कों की मदद से 37 रन और सूरज वशिष्ठ ने 19 गेंदों में 02 चौकों के साथ 19 रन बनाए। 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा सीए की टीम ने 18.4 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर दिए गए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इसलिए हरियाणा सीए की टीम ने एलबी शास्त्री दिल्ली की टीम को 06 विकेट से हरा दिया और मैच जीत लिया जिसमें शीर्ष स्कोरर सोनू थे जिन्होंने 47 गेंदों में 04 चौकों के साथ 01 छक्के की मदद से 51 रन बनाए और सागर ने 51 गेंदों में 04 चौकों की मदद से 44 रन बनाए जबकि सोनू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिसने टीम को जीत दिलाई।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान