सड़क सुरक्षा माहः बाइक चालकों को हेलमेट वितरित किए
Feb 2, 2024, 17:58 IST
कठुआ 02 फरवरी (हि.स.)। जारी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में के तहत दो पहिया वाहन चालकों को को हेलमेट वितरित किए और यातायात नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया।
इस अवसर पर आरटीओ कठुआ सुनील कुमार, एआरटीओ जुगल किशोर शर्मा ने एमवीआई रंजीव भसीन और जतिंदर सिंह के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें एमवीडी ने बाइकर सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए हेलमेट के महत्व, सवारी करते समय ध्यान भटकने से बचने के लिए गति नियंत्रण आदि पर जोर दिया। इसी बीच एमवीडी कठुआ ने बाइक चालकों को हेलमेट भी वितरित किए और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान