प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व बरवाल में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जय श्री राम के नारों से गूंज उठा जिला

 


कठुआ 21 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व कठुआ जिला के ब्लॉक बरनोटी की पंचायत बरवाल में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने भाग लेकर बरवाल वीसियों को शुभकामनाएं दी।

रविवार को पंचायत बरवाल के निवासियों ने प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया। इससे पूर्व एक महीने तक बरवाल गांव में सुबह प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बने। पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने बरवाल वासियों को इस महापर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सोमवार को अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इसके लिए पूरे देश में दीपावली जैसा पर्व मनाया जा रहा है। पूरा जम्मू कश्मीर विशेष तौर पर जिला कठुआ भगवान जय श्री राम के नारों से गूंज उठा है, शहरों एवं गांवों में लोगों ने अपने घरों पर प्रभु श्री राम के ध्वज एवं लाइटें लगाकर पूरे जिले को जगमग किया है यह कोई दिवाली पर्व से काम नहीं है। वहीं बरवाल गांव से शुरू हुई शोभा यात्रा गांव के बीचो-बीच होते हुए उत्तरी झंडोर से होते हुए वापस बरवाल गांव मंदिर में संपन्न हुई। इस अवसर पर हजारों की तादात में महिला पुरुष और बच्चों ने श्री राम के इस भव्य शोभा यात्रा में हिस्सा लिया, ढोल नगाड़े और राम झांकी की जलकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर पूर्व मंत्री सहित आयोजकों ने बताया कि हमारे देश के लिए श्री राम का अपने घर आना सौभाग्य का दिन है, पूरा देश आज राम मय हो चुका है, प्रभु श्री राम सोमवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद हम सभी राम के दर्शन करने के लिए जाएंगे। इसी प्रकार कठुआ शहर सहित आसपास के गांव के सभी मंदिरों में भी सजावट की जा रही है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान