चोरी का मामला सुलझा, 06 एप्पल आईफोन बरामद 04 चोर गिरफ्तार

 


कठुआ 19 मार्च (हि.स.)। कठुआ पुलिस द्वारा जिले में चोरों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के क्रम में राजबाग पुलिस ने 04 चोरों को पकड़कर सफलता हासिल की और इसमें शामिल अपराधियों के पास से लगभग पांच लाख रुपये के चोरी के 06 एप्पल आईफोन बरामद किए।

जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन राजबाग थाना के अधीन पड़ती चौकी मढ़हीन में 04 फरवरी 2024 को शिकायतकर्ता संजय कनाथिया पुत्र बचन लाल निवासी मढ़हीन ने उसकी मोबाइल दुकान से एप्पल आईफोन चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस संबंध में पुलिस स्टेशन राजबाग ने एफआईआर 27/2024 यू/एस 457/380/34/आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस पोस्ट मढ़हीन की पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता की मदद से चार लोगों तेग अली पुत्र कासिम अली, मस्कीन अली पुत्र जोध राज, साबर हुसैन पुत्र नूर हुसैन और समीर कुमार पुत्र जोध राज सभी निवासी सदरोता चक तहसील मढ़हीन जिला कठुआ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उनके कब्जे से लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के चोरी के 06 एप्पल आईफोन बरामद किए गए। वहीं इसमें शामिल अन्य लोगों की भी तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान