पुलिस पोस्ट नगरी के अधिकार क्षेत्र में थाना दिवस आयोजित
कठुआ 31 जनवरी (हि.स.)। सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम के एक भाग के रूप में पुलिस पोस्ट नगरी के अधिकार क्षेत्र में थाना दिवस आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल ने की।
इस कार्यक्रम में डीएसपी मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह, एसएचओ पीएस कठुआ इंस्पेक्टर अजय सिंह चिब, प्रभारी पुलिस पोस्ट नगरी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया गया और संबंधित अधिकारियों को भी इसके लिए निर्देश जारी किए गए। एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल ने भी प्रतिभागियों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और नशा तस्करी, अवैध शराब व्यापार, गोजातीय तस्करी आदि जैसे राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्वों की पहचान करने में पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया। बैठक में डीडीसी नगरी संदीप मजोत्रा, पूर्व सरपंच अरुण पाधा, सेवानिवृत्त लेक्चरर सुरिंदर शर्मा सहित 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया, साथ ही अन्य सम्मानित लोगों और पीआरआई यानी सरपंचों, पंचों और नागरिक समाज के सदस्यों, संबंधित क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों ने भी भाग लिया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान