ठंडे पानी की छबील लगाकर शांति और भाईचारे का दिया संदेश

 


कठुआ, 17 जून (हि.स.)। निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर एसएसपी कठुआ अनायत अली ने दिन की बधाई दी और अच्छे स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि की कामना की।

शांति और सौहार्द के संदेश को फैलाने के लिए कठुआ पुलिस की हटली चौकी ने रेलवे रोड़ स्थित चौकी के बाहर मीठे पानी की छबील लगाई। इस अवसर पर एसएचओ कठुआ, हटली चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। एसएसपी ने कहा कि कठुआ पुलिस बेहतर भविष्य के लिए अपराध मुक्त समाज को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके अलावा लखनपुर पुलिस थाना सहित अन्य पुलिस इकाइयों में भी छबीलें आयोजित की गईं।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान