कठुआ पुलिस ने 49,500 रुपये की ऑनलाइन ठगी की रकम बरामद की
कठुआ, 07 सितंबर (हि.स.)।एसएसपी कठुआ की समग्र देखरेख में जिला साइबर सेल कठुआ ने 49,500 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई राशि को बरामद किया है।
जनकारी के अनुसार 23 जुलाई 2024 को साइबर सेल में एक ऑफ़लाइन शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें शिकायतकर्ता मोहन लाल निवासी गांव जमराल जिला कठुआ ने अवैध स्रोत से डाउनलोड किए गए एक एप्लिकेशन के माध्यम से अपने मोबाइल फोन के रिमोट एक्सेस के माध्यम से अपने बैंक खाते से 49,500 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की सूचना दी। जांच के दौरान साइबर सेल कठुआ टीम ने तेजी से कार्रवाई की और अथक प्रयासों का प्रदर्शन किया, जिससे उक्त राशि पर रोक लग गई और अदालत के आदेश के माध्यम से शिकायतकर्ता को 49,500 रुपये की उक्त राशि वापस कर दी गई, जबकि आगे की जांच जारी है। प्रासंगिक रूप से साइबर सेल कठुआ ने अब तक 26,36,161/- रुपये की धोखाधड़ी की गई राशि को सफलतापूर्वक बरामद किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया