अवैध शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
कठुआ 02 मई (हि.स.)। जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अपनी निर्णायक कार्रवाई में कठुआ पुलिस ने पुलिस पोस्ट मढ़हीन के सलालपुर क्षेत्र में लगभग 15 लीटर अवैध शराब जब्त कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कठुआ पुलिस को पुलिस चौकी मढ़हीन के सलापुर क्षेत्र के निकट अवैध शराब कारोबार की विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ बॉर्डर और एसएचओ पुलिस स्टेशन राजबाग की देखरेख में प्रभारी पुलिस चौकी मढ़हीन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सलालपुर के पास एक विशेष जांच के दौरान एक महिला को पकड़ा जो नाजायज लाभ कमाने के लिए लोगों को अवैध शराब बेचने का कारोबार कर रही थी। भौतिक जांच करने पर महिला रिंकू पत्नी अमरीक निवासी घाट्टी ए/पी सलालपुर तहसील मढ़हीन जिला कठुआ के अवैध कब्जे से लगभग 15 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। जिसके बाद बरामद अवैध शराब की सभी खेप को जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। इस तत्काल मामले में एफआईआर 100/2024 यू/एस 48 (ए) उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत पुलिस स्टेशन राजबाग में मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान