अवैध शराब सहित तस्कर गिरफ्तार
कठुआ 03 नवंबर (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लीटर अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पीएस राजबाग के विश्वसनीय स्रोत से सूचना मिली कि धोहलियां कोटपुन्नु क्षेत्र के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के अवैध कारोबार में लिप्त है। त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई देविंदर सिंह प्रभारी बीपीपी कोरेपुन्नु के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोटपुन्नू के पास उक्त क्षेत्र में विशेष जांच के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा जो लोगों को अवैध शराब बेचने का कारोबार कर रहा था। भौतिक जांच करने पर रोशन लाल पुत्र ध्यान चंद निवासी चक द्रब खान तहसील एवं जिला कठुआ नामक व्यक्ति के स्कूटर पंजीकरण संख्या जेके08-8035 में अवैध कब्जे से लगभग 74 पाउच अवैध शराब बरामद की गई। इसके बाद अवैध शराब की सभी बरामद खेप को जब्त कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। इस तत्काल मामले में एफआईआर 291/2023 यू/एस 48 (ए) उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत पीएस राजबाग में मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान