कठुआ पुलिस ने 390.7 ग्राम चरस के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
कठुआ, 28 अक्टूबर (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने समाज से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए अपने ठोस प्रयासों को जारी रखते हुए पुलिस पोस्ट हटली चौकी कठुआ के अधिकार क्षेत्र में लगभग 390.7 ग्राम चरस के साथ 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार कठुआ पुलिस को एक विश्वसनीय स्रोत से जानकारी प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति नितिन मंगोत्रा पुत्र धरम पॉल निवासी वार्ड 16 शिव नगर कठुआ और आयुष शर्मा पुत्र अश्वनी कुमार निवासी वार्ड 8 कठुआ न्यायक्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीवाईएसपी मुख्यालय कठुआ मनजीत सिंह की देखरेख में पीएसआई मोहम्मद तौहीद खान प्रभारी पीपी हटली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नहर क्षेत्र के पास बेड़ियां पट्टन क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान उक्त व्यक्तियों की गतिविधियों को देखा। जोकि अपने मोटरबाइक नंबर पीबी08सीडब्लू-6939 पर संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे थे। तलाशी लेने पर, नितिन मंगोत्रा के अवैध कब्जे से लगभग 210.6 ग्राम चरस बरामद की गई जबकि आयुष शर्मा के कब्जे से लगभग 180.1 ग्राम चरस बरामद की गई। कुल मिलाकर लगभग 390.7 ग्राम चरस बरामद की। इस दौरान बरामद सभी मादक पदार्थ को मोटरसाइकिल सहित जब्त कर लिया गया और 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस पर पुलिस थाना कठुआ में एफआईआर 457/2023 यू/एस 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान