विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधी पर लगा पीएसए, कोट-भलवाल जेल भेजा
कठुआ 29 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ पीएसए के तहत मामले दर्ज कर रही हैं। इसी क्रम में कठुआ पुलिस ने भी एक अपराधी को पीएसए के तहत मामला दर्ज कर उसे सेंट्रल जेल कोट-भलवाल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार माखन दीन पुत्र स्वर्ण दीन निवासी चक देसा चौधरियां तहसील मढ़हीन जिला कठुआ नामक व्यक्ति जोकि विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। जिसमें पशु तस्करी, नशा तस्करी जैसे गंभीर संगठित अपराधों में उसपर विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज हैं। जो क्षेत्र की शांति को बाधित करते हैं और सार्वजनिक व्यवस्था में गड़बड़ी के साथ मानव जीवन के लिए खतरनाक बनाते हैं। इन सब को ध्यान में रखते हुए अपराधी पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस थाना राजबाग के एसएचओ राजेश्वर सिंह सलाथिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर उसे सेंट्रल जेल कोट-भलवाल जम्मू में नजरबंद कर दिया है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान