पुलिस स्टेशन बिलावर के क्षेत्राधिकार में थाना दिवस आयोजित
कठुआ 14 दिसंबर (हि.स.)। जिला कठुआ पुलिस ने पुलिस स्टेशन बिलावर के अधिकार क्षेत्र में “थाना दिवस“ का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कठुआ परमजीत सिंह ने की, उनके साथएसडीपीओ बिलावर सुरिंदर खडयाल, एसएचओ पुलिस स्टेशन बिलावर इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी रामकोट एसआई संजीत सिंह आदि शामिल थे।
बैठक में डीडीसी सदस्य, अध्यक्ष व्यापार मंडल बिलावर, बीडीसी सदस्य बिलावर, बीडीसी अध्यक्ष डुगैनी, संबंधित क्षेत्रों के सरपंचों, पंचों के साथ-साथ अन्य नागरिकों सहित 60-70 से अधिक लोग शामिल हुए। सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम में सब डिवीजन बिलावर क्षेत्र की आम जनता द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग, अवैध शराब के व्यापार, किरायेदारों के सत्यापन, यातायात नियमों के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य मुद्दों की कई शिकायतें पेश की गईं, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया और अध्यक्ष अधिकारी ने धैर्यपूर्वक सुना। प्रतिभागियों को यह भी आश्वासन दिया कि अन्य विभागों से संबंधित मुद्दों को संबंधित अधिकारियों के साथ तदनुसार उठाया जाएगा। अध्यक्ष अधिकारी ने बताया कि थाना दिवस का मुख्य उद्देश्य बिलावर उप-मंडल क्षेत्र की आम जनता की समस्याओं से परिचित होना और आम जनता के बीच यह भावना विकसित करना था कि कठुआ पुलिस वास्तविक मुद्दों के समाधान के लिए बहुत चिंतित है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान