11.50 ग्राम हेरोइन सहित 02 नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज
कठुआ 12 दिसंबर (हि.स.)। नशीली दवाओं के कारोबार एवं नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने पुलिस स्टेशन राजबाग के अधिकार क्षेत्र से लगभग 11.50 ग्राम हेरोइन के साथ 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन राजबाग को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति नितिन आनंद पुत्र सुभाष चंदर निवासी जुगियाल तहसील जिला पठानकोट और पंकज पुत्र तिलक राज निवासी वार्ड 03 लखनपुर तहसील एवं जिला कठुआ नशीले पदार्थों की बिक्री के अवैध व्यापार में शामिल हैं। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर तारिक अहमद एसएचओ पुलिस स्टेशन राजबाग के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने पीएसआई रोहित मन्हास और फैजल देव की सहायता से भंबड़वां क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान दोनों व्यक्तियों को पकड़ा जो अपनी मोटरसाइकिल संख्या पीबी35एल-9476 पर संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे थे। तलाशी के दौरान उनके अवैध कब्जे से लगभग 11.50 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) नशीला पदार्थ, 02 मोबाइल फोन और 01 एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया।
इसके बाद सभी बरामद नशीले पदार्थों के साथ अन्य सामान जब्त कर लिया गया और दोनों नशा तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में एफआईआर 316/2023 यू/एस 8/21/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन राजबाग में मामला दर्ज किया गया है, जबकि आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान