लाइफकेयर लखनऊ की टीम ने संधू सीसी टीम को 59 रनों से हराया

 


कठुआ, 28 दिसंबर (हि.स.)। स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में 12वीं पुलिस शहीद स्मारक नॉर्थ जोन टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के 10वें दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच ग्रुप सी में केकेआर मढ़हीन बनाम जालंधर स्पोर्ट्स क्लब टीम और दूसरा मैच ग्रुप डी में संधू सीसी बनाम लाइफकेयर लखनऊ टीम के बीच खेला गया।

सुबह के सत्र में केकेआर मढ़हीन बनाम जालंधर स्पोर्ट्स क्लब के बीच मैच खेला गया, जिसमें जालंधर स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 19 ओवर में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के मुख्य स्कोरर हर्षदीप सिंह रहे जिन्होंने 21 गेंदों में 04 चौकों के साथ 01 सिक्सर की मदद से 35 रन बनाए और कमल ने 11 गेंदों में 01 चौकों के साथ 03 सिक्सर के साथ 24 रन बनाए और विपक्षी टीम को कुल 146 रन का लक्ष्य दिए। वहीं 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर मढ़हीन की टीम दिए गए लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी। और जालंधर स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने मैच 18 रन से जीत लिया और टीम के सर्वोच्च स्कोरर/विकेट लेने वाले गेंदबाज हर्षदीप सिंह रहे, जिन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मैच ग्रुप डी के संधू सीसी बनाम लाइफकेयर लखनऊ टीम के बीच खेला गया, जिसमें संधू सीसी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइफकेयर लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर 253 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। टीम के मुख्य स्कोरर मयंक रहे जिन्होंने 67 गेंदों में 14 चौकों और 07 छक्कों की मदद से 134 रन की खूबसूरत पारी खेली। 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए संधू सीसी की टीम दिए गए लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 20 ओवरों में 07 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। इसलिए लाइफकेयर लखनऊ की टीम ने संधू सीसी टीम को 59 रनों से हरा दिया और मैच जीत लिया, जिसमें टीम के शीर्ष स्कोरर मयंक को मैन ऑफ घोषित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान