पुलिस महानिदेशक ने चड़वाल डकैती मामले को सुलझाने के लिए एसआईटी को एक लाख नकद इनाम दिया
कठुआ 02 मार्च (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन आईपीएस ने चड़वाल डकैती को सफलतापूर्वक सुलझाने एवं 03 अपराधियों को गिरफ्तार करने और लूट की बरामदगी करने के लिए एसआईटी के सदस्यों के लिए 1 लाख रुपये का नकद इनाम स्वीकृत किया।
जानकारी के अनुसार 18 मई 2023 को शिकायतकर्ता कृष्णा बिल्डिंग मटेरियल चड़वाल के मालिक अमित गुप्ता की दुकान में डकैती के संबंध में पुलिस स्टेशन राजबाग में एक मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार दिनांक 17 मई 2023 को लगभग 2 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति उसके कार्यालय में घुस आए, जिन्होंने नकाब और हेलमेट पहना था और उनके भाई मोहित गुप्ता के सिर पर बंदूक रख दी और काउंटर और पर्स से करीब एक लाख रूपये नकद तथा 01 सोने की अंगूठी लूट कर भाग गए। जांच के दौरान एसएसपी कठुआ द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया था, जिसमें एसडीपीओ बॉर्डर धीरज सिंह कटोच और डीवाईएसपी पीसी कठुआ तिलक राज भारद्वाज शामिल थे जिन्हें तत्कालीन एसएचओ राजबाग तारिक अहमद द्वारा सहायता प्रदान की गई थी और पेशेवर तरीके से जांच की गई थी। इन टीमों ने तकनीकी टीमों और मानव खुफिया जानकारी की मदद से सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जो तत्काल मामले को सुलझाने में कामयाब रही और तीन कट्टर अपराधियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जिनकी पहचान प्रिंस कपूर पुत्र भारत भूषण कपूर निवासी वार्ड 07 सांबा, राकेश कुमार पुत्र प्रेम चंद निवासी पौनी दब रियासी, साहिल कुमार पुत्र बचन लाल निवासी वार्ड 11 बिश्नाह जम्मू के रूप में हुई थी। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने जांच टीम के सदस्यों की सराहना करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए एक लाख रुपये का नकद इनाम मंजूर किया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान