जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ में सेवानिवृत्त अधिकारियों को गर्मजोशी से विदाई दी

 


कठुआ 31 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को जिला पुलिस कार्यालय जिला पुलिस लाइन कठुआ में दो सेवानिवृत्त अधिकारियों सब इंस्पेक्टर आंचल सिंह और सहायक उप निरीक्षक बलविंदर सिंह को विदाई देने के लिए एक प्रभावशाली विदाई समारोह का आयोजन किया जोकि आज अपनी सक्रिय सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गए।

विदाई समारोह की अध्यक्षता एसएसपी कठुआ अनायत अली चौधरी आईपीएस ने की, उनके साथ अतिरिक्त एसपी कठुआ परमजीत सिंह जेकेपीएस, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी मुनीश कुमार, डीवाईएसपी मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह, डीवाईएसपी पीसी कठुआ तिलक राज भारद्वाज, डीवाईएसपी डीएआर कठुआ सुभाष चंदर, इंस्पेक्टर संजीव शर्मा और जिला पुलिस कठुआ के अन्य सेवारत पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर एसएसपी कठुआ ने सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए कल्याणकारी उपायों की प्रगति की समीक्षा की और सराहना की। इसके अलावा उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करते समय प्रदर्शित समर्पण के लिए बधाई दी और उनके जीवन के अगले चरण के लिए उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना की। उन्होंने उनसे आगामी भविष्य में समाज की भलाई के लिए हर संभव तरीके से योगदान देने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी बात की और विभाग में अपने अनुभव साझा किए और उन्हें सम्मानित करने के लिए एसएसपी कठुआ और अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान