कठुआ पुलिस ने एक साल से फरार भगोड़े को किया गिरफ्तार

 


कठुआ 12 मार्च (हि.स.)। भगोडों के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है जोकि पिछले एक साल से फरार था।

जनकारी के अनुसार कठुआ पुलिस ने मोही दीन पुत्र रेहम अली निवासी हरियाचक कठुआ नाम के एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस थाना बिलावर में एफआईआर 22/2023 यू/एस 376/366/ आईपीसी के मामले में वांछित था और पिछले एक साल से फरार था। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध वारंट जारी किया गया। जिसके बाद भगोड़े की तलाश शुरू कर दी गई। कठुआ पुलिस को आरोपी के ठिकाने के बारे में सूचना मिली और तुरंत उसे पकड़ने के लिए बिलावर के एसडीपीओ के मार्गदर्शन में बिलावर के थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने भगोड़े का पता लगा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान