कठुआ पुलिस ने भगोड़े को किया गिरफ्तार

 




कठुआ 16 दिसंबर (हि.स.)।एसएसपी कठुआ की समग्र देखरेख में जिला पुलिस कठुआ ने लंबे समय से लंबित भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है।

जनकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन कठुआ की पुलिस टीम ने मोहम्मद अयूब पुत्र गुलाम अली निवासी मालवाना तहसील जिला डोडा नामक एक भगोड़े को गिरफ्तार किया। आरोपी फरार था और गिरफ्तारी से बच रहा था। जिसके खिलाफ पुलिस थाना कठुआ के एफआईआर नंबर 347/2008 यू/एस 48 (ए) एक्साइज एक्ट के मामले में सीआरपीसी की धारा 512 के तहत वारंट जारी किया गया था। वारंट जारी होने के बाद से अधिकारी प्रतिवादी की तलाश में जुटे। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय कठुआ के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस चौकी औद्योगिक एस्टेट कठुआ की सहायता से पुलिस की एक टीम ने भगोड़े को गिरफ्तारी कर जेएमआईसी कोर्ट कठुआ में पेश किया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान