आइए बेहतर कल के लिए मिलकर दौड़ें-3 मार्च को हाफ मैराथन के चौथे संस्करण का होगा आयोजन
कठुआ 28 फरवरी (हि.स.)। कठुआ पुलिस का हाफ मैराथन का चौथा संस्करण 3 मार्च 2024 को जिला खेल स्टेडियम कठुआ में आयोजित होने जा रहा है, जिसका पंजीकरण जिला पुलिस कार्यालय कठुआ में सभी चार श्रेणियों के लिए 01 मार्च 2024 तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जारी है।
इसी संबंध में बुधवार को कठुआ पुलिस ने पत्रकारवार्ता का आयोजन कर हाफ मैराथन की जानकारी दी। एएसपी कठुआ ने पत्रकारों को संबंधित करते हुए बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सभी उम्र के निवासियों के बीच फिटनेस और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि हाफ मैराथन चार श्रेणियों में है। 21.1 किमी की पहली पुरुष श्रेणी जिसकी आयु समूह 18 से 40 वर्ष है। जिसमें प्रथम पुरस्कार पंद्रह हजार, दूसरा पुरस्कार दस हजार जबकि तीसरा पुरस्कार सात हजार है। दूसरा 10 किमी वर्ग में पुरुष, आयु वर्ग 18 से 40 वर्ष और प्रथम पुरस्कार दस हजार, द्वितीय पुरस्कार सात हजार जबकि तृतीय पुरस्कार पांच हजार। इसी प्रकार तीसरी 10 किमी श्रेणी महिलाओं के लिए है, जिसमें प्रथम पुरस्कार दस हजार, दूसरा पुरस्कार सात हजार, तीसरा पुरस्कार पांच हजार। चौथी श्रेणी में 5 किमी रन फॉर फन जिसका कोई प्रतिस्पर्धी तत्व नहीं, केवल आनंद और भागीदारी के लिए है। उन्होंने बताया कि पदक केवल 21.1 किमी और 10 किमी श्रेणी में प्रतिभागियों के बीच वितरित किए जाएंगे जबकि 5 किमी श्रेणी (रन फॉर फन) के लिए कोई पदक नहीं दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों के बीच टी शर्ट्स का वितरण 2 मार्च 2024 को सुबह 10 बजे से जिला खेल स्टेडियम कठुआ में किया जाएगा।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान