केंद्रीय राज्य मंत्री ने सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के निर्माण स्थल पर किया दौरा
कठुआ 10 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जतिंदर सिंह ने सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज रख होशियारी राजबाग कठुआ के निर्माण स्थल का दौरा किया।
जिला प्रशासन, आयुष बिरादरी और पीडब्ल्यूडी कठुआ के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने उक्त परियोजना को समय पर पूरा करने पर जोर दिया ताकि बीएचएमएस का पहला बैच 2024-25 के आगामी सत्र में शुरू किया जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के एमएसआर के अनुसार अपेक्षित औपचारिकताएं पूरी करने के भी निर्देश दिए। दौरे के दौरान रघुनंदन सिंह डीडीसी उपाध्यक्ष कठुआ, राकेश कुमार आईएएस एसडीएम हीरानगर, राकेश कुमार जिला आयुष अधिकारी कठुआ, डॉ. बीआर डब नए सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए नोडल अधिकारी और आयुष चिकित्सा अधिकारी निर्माण स्थल पर उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान