अवैध खनन में लिप्त वाहनों एवं जेसीबी पर लगाया 4 लाख रुपये का जुर्माना

 


कठुआ 28 जनवरी (हि.स.)। जिला खनिज अधिकारी राजिंदर सिंह राणा के नेतृत्व में भूविज्ञान और खनन विभाग की एक टीम ने अवैध खनन और परिवहन में शामिल एक जेसीबी और 14 वाहनों के जब्त किया।

रविवार को मगर खड्ड क्षेत्रों में 1000 मीट्रिक टन से अधिक नदी तल सामग्री की खुदाई के लिए जेसीबी मशीन को जब्त कर जुर्माना लगाया गया। जिसमें बिना किसी ई-चालान के खनिज उठाने के लिए दो डंपरों को जब्त कर लिया गया और हटली में वैध दस्तावेजों के बिना मिट्टी उठाने के लिए मेगा इंजीनियरिंग कंपनी के एक टिपर को भी जब्त किया गया। इसी प्रकार टोल पोस्ट लखनपुर में 13 पंजाब आधारित ट्रकों को कानूनी दस्तावेजों के अनुसार क्षमता से अधिक रेत को लोड करने के लिए दंडित किया गया और उनसे मौके पर ही जुर्माना वसूला गया। लखनपुर में चेकिंग के दौरान टिपर चालकों को वैध ई-चालान और जीएसटी बिल के अनुसार ही खनिज लोड करने और खनिजों के अवैध और अनधिकृत परिवहन में शामिल न होने के निर्देश जारी किए गए। डीएमओ ने बताया कि सभी हॉट स्पॉट और खनन स्थलों पर जहां खनन गतिविधियां होती हैं, खनन गार्डों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब की ओर जाने वाले डंपरों की जांच के लिए लखनपुर में एक स्थायी नाका भी स्थापित किया गया है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान