नशा मुक्ति क्लीनिक में चोरों ने लगाई सेंध, दस हजार नकदी सहित रिकॉर्ड गायब
कठुआ 19 जनवरी (हि.स.)। कठुआ में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही, आए दिन चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है। वही कठुआ पुलिस आए दिन थाना दिवस मना कर जनमानस की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती नजर आती है लेकिन बढ़ती चोरी की वारदातों से दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
शुक्रवार को भी कठुआ के कालीबाड़ी क्षेत्र में स्थित एक नशा मुक्ति क्लीनिक में भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसकी सूचना मिलते ही कठुआ पुलिस के साथ फॉरेंसिक लैब की टीम मौके पर पहुंची जिन्होंने वहां से सबूत इकट्ठा किए। क्लीनिक कर्मी ने बताया कि पिछले दीवार तोड़कर चोर क्लीनिक में घुसे हैं और वहां से अंदर रखी दस हजार नगदी और क्लीनिक के अंदर रखी जरूरी फाइलें भी गायब हैं। विश्वसनीय सूत्रों से एक जानकारी प्राप्त हुई है कि ड्रग विभाग द्वारा नशा छुड़ाओ क्लीनिक से कुछ दस्तावेज की मांग भी की गई थी।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान