अपराधों से पीड़ित महिलाओं के लिए मुआवजा योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कठुआ 25 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर कानूनी सेवा प्राधिकरण के सक्षम तत्वावधान में यौन उत्पीड़न और अन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं के लिए मुआवजा योजना 2018 और साइबर अपराध के परिदृश्य पर एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यक्रम जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कठुआ अशोक कुमार शवन और अध्यक्ष जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, जिन्होंने अपने विशेष संबोधन में प्रतिभागियों को कानून के इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों को प्रभावी ढंग से प्रेरित करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ जागरूक किया। पुनीत कुमारी उप मुख्य कानूनी सहायता बचाव वकील कठुआ, शुबम महाजन उप-निरीक्षक प्रभारी अपराध सेल कठुआ और शिवम सचदेव एडवोकेट जिला न्यायालय परिसर कठुआ कार्यक्रम के संसाधन व्यक्ति थे। डीएलएसए कठुआ की सचिव रेखा कपूर निश्चल ने औपचारिक स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, जबकि सौरव महाजन एडवोकेट बार एसोसिएशन कठुआ ने इस अवसर पर धन्यवाद प्रस्ताव दिया। कार्यक्रम की कार्यवाही का संचालन उपासना गुप्ता पैनल वकील डीएलएसए कठुआ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला कठुआ के पुलिस अधिकारी, एलएडीसी कठुआ के अधिकारी, जिला बार एसोसिएशन कठुआ के वकील, जिला न्यायालय परिसर कठुआ के कर्मचारी, डीएलएसए कठुआ के कर्मचारी और पीएलवी ने भाग लिया। सभी हितधारकों ने कार्यक्रम से लाभान्वित होने और अत्यधिक संतुष्टि व्यक्त की और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित होने की कामना की।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान