एनसीसी प्रशिक्षकों ने कैडेटों के साथ विभिन्न विषयों पर अपनी विशेषज्ञता साझा की

 


कठुआ 02 नवंबर (हि.स.)। एनसीसी जम्मू की प्रतिष्ठित चौथी जेके बटालियन के समर्पित स्थायी प्रशिक्षक सूबेदार टुंडुप नामगियाल और हवलदार नरेंद्र कुमार ने कठुआ में सरकारी महिला डिग्री कॉलेज का दौरा किया।

उन्होंने एनसीसी कैडेटों के साथ बी और सी प्रमाणपत्र परीक्षाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपनी विशेषज्ञता और ज्ञान साझा किया। एनसीसी अधिकारियों ने उत्साही कैडेटों को संबोधित किया और बी और सी प्रमाणपत्र परीक्षाओं की तैयारी और आवश्यकताओं के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। उनकी उपस्थिति एक आकर्षक बातचीत से चिह्नित हुई जिसने कैडेटों को एनसीसी गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रबुद्ध और प्रेरित किया। अधिकारियों ने सफलता प्राप्त करने में अनुशासन और टीम वर्क के महत्व पर जोर देते हुए आवश्यक सुझाव और तकनीकें साझा कीं। गवर्नमेंट महिला डिग्री कॉलेज की सम्मानित प्रिंसिपल डॉ. सावी बहल ने एनसीसी कैडेटों के विकास में उनके अमूल्य योगदान के लिए सूबेदार टुंडुप नामगियाल और हवलदार नरेंद्र कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। जीडीसीडब्ल्यू कठुआ में एनसीसी प्रभारी डॉ. वैष्णो देवी ने पूरे आयोजन की देखरेख की जिम्मेदारी संभाली। इस कार्यक्रम में अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान