पुलिस चौकी नगरी के न्यायिक क्षेत्र में थाना दिवस आयोजित
कठुआ, 22 दिसंबर (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने पुलिस चौकी नगरी के न्यायिक क्षेत्र में थाना दिवस आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल ने की।
इस अवसर पर अतिरिक्त एसपी कठुआ परमजीत सिंह, डीवाईएसपी मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह, डीवाईएसपी पीसी कठुआ तिलक राज भारद्वाज, प्रभारी पुलिस पोस्ट नगरी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में 60 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें सम्मानित व्यक्ति और पीआरआई और संबंधित क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिक भी शामिल थे। थाना दिवस का उद्देश्य जनता की शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करना और अपराध की रोकथाम एवं पुलिस-जनसंपर्क को बेहतर बनाना है। बैठक के दौरान प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया गया और संबंधित अधिकारियों को भी इसके लिए निर्देश जारी किए गए। एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल ने भी प्रतिभागियों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और नशा तस्करी, अवैध शराब व्यापार, गोजातीय तस्करी आदि जैसे राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्वों की पहचान करने में पुलिस और प्रशासन के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान