कठुआ विधायक ने जराई में सड़क निर्माण कार्य का किया उद्घाटन

 


कठुआ 26 नवंबर (हि.स.)। कठुआ निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ. भारत भूषण ने मंगलवार को कठुआ विधानसभा क्षेत्र के जराई में कुल लंबाई 2 किमी सड़क निर्माण का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. भारत भूषण ने कहा कि जराई में पिछले कई वर्षों से सड़क की मांग थी जिसे आज पूरा किया गया है और यह निर्माण स्थानीय शासन को मजबूत करने और प्रशासनिक सेवाओं को ग्रामीण समुदायों के करीब लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने मौजूदा बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है और क्षेत्र में सरकारी और निजी निवेश को आमंत्रित करते हुए शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, पानी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि में नए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे का भी विकास किया। विधायक ने त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली के कार्यान्वयन के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस मॉडल ने लोगों को पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर निर्णय लेने वाली संस्थाओं तक सीधी पहुंच प्रदान करके सशक्त बनाया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को उनकी जरूरतों को पूरा करने में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर गोपाल महाजन जिला अध्यक्ष भाजपा, रेखा कुमारी राष्ट्रीय महिला मोर्चा, देवराज जिला अध्यक्ष एससीमोर्चा, रोमेश गुप्ता पूर्व सरपंच हटली भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया