युवा आवाज विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित, प्रथम स्थान पर रही सुरेखा
कठुआ 18 दिसंबर (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन की एनएसएस इकाई, अर्थशास्त्र विभाग और भूगोल विभाग ने विकसित भारत/2047 के तहत युवा आवाज विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए एनएसएस इकाइयों और विभागों के प्रयासों की सराहना की। नारा लेखन प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रथम स्थान सुरेखा, द्वितीय स्थान हसीना तथा तृतीय स्थान दीक्षा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन जीडीसी मढ़हीन के डॉ अरुण देव सिंह एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, प्रोफेसर प्रीति गुप्ता एचओडी भूगोल और डॉ रीमी एचओडी अर्थशास्त्र द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को जज करने वाले संकाय सदस्य में प्रदीप, प्रोफेसर अनूप शर्मा और डॉ मुनीशा देवी थे। कार्यक्रम के दौरान अन्य सदस्य डॉ रजनी, प्रोफेसर सुरभि डॉ हसीना राजपूत उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान