इंटर कॉलेज संगोष्ठी में भाग लेने वाली छात्रा को किया सम्मानित

 


कठुआ, 26 दिसंबर (हि.स.)। बीते दिनों सरकारी डिग्री कॉलेज कठुआ में आयोजित इंटर कॉलेज संगोष्ठी में भाग लेने वाली जीडीसी मढ़हीन की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा को कॉलेज प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।

जीडीसी मढ़हीन की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा नेहा चिब ने जीडीसी कठुआ द्वारा राम पॉल मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से “कार्यस्थल पर महिलाएं“ मुद्दे और चुनौतियाँ विषय पर आयोजित इंटर कॉलेज संगोष्ठी में भाग लिया और अपने भाषण में उन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं को व्यक्त किया और महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए विभिन्न समाधानों पर भी चर्चा की। उन्होंने आत्मविश्वास से अपने विचार साझा करके प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार जीता। कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के निर्देशन में छात्रों का नाम नामांकित किया गया। कार्यक्रम में छात्र के साथ जाने के लिए डॉ मुनीषा देवी सहायक प्रोफेसर शिक्षा को नियुक्त किया गया था।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान