स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली विषय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित
कठुआ 10 नवंबर (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन की एनएसएस इकाई, इको क्लब और भूगोल विभाग ने “स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली“ विषय के तहत समूह चर्चा, हस्ताक्षर अभियान, दिवाली प्रश्नोत्तरी और ग्रीन दिवाली उत्सव पर एक लघु फिल्म जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके दिवाली मेले का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. सोनिका जसरोटिया (एनएसडीएस, पीओ) की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुत संकाय सदस्यों में डॉ. यश पॉल शर्मा, प्रदीप, प्रोफेसर दीपक, डॉ. मुनीषा, डॉ. रजनी, डॉ. रीमी, डॉ. बरनीत, प्रोफेसर सुरभि शामिल थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान