अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2024- नारा लेखन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

 


कठुआ 22 मई (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2024 को मनाने के लिए किया जीडीसी महानपुर की एनएसएस इकाई ने ईवीएस विभाग और ईसीओ क्लब के सहयोग से नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है।

इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का विषय “योजना का हिस्सा बनें“ है। इसका आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संगीता सूदन के मार्गदर्शन में और डॉ. निशु एचओडी ईवीएस विभाग, डॉ रुपाली जसरोटिया एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी द्वारा किया गया था। एनएसएस स्वयंसेवकों ने न केवल प्रतियोगिता में भाग लिया बल्कि निर्णायकों के सामने अपने पोस्टर और नारे भी प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता में शिवानी देवी, ईशा देवी, रेखा देवी, पुशीप व पायल ने भाग लिया। इसके अलावा, डॉ. निशु ने “संरक्षण रणनीतियाँ लुप्तप्राय प्रजातियों और आवास की रक्षा“ विषय पर एक विशेष व्याख्यान भी दिया। उन्होंने सफल संरक्षण कार्यक्रमों, संरक्षित क्षेत्रों और समुदाय आधारित संरक्षण प्रयासों की समीक्षा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित संकाय सदस्यों में डॉ. मोहिंदर, डॉ. जेएस सूदन, डॉ. सपना, डॉ. अनिल, डॉ. हिलाल, डॉ. सुमन और डॉ. अजय शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान