महानपुर छिंज मेला-भारत केसरी पहलवान महेंद्र गायकवाड ने जीती बड़ी माली

 


कठुआ, 17 जून (हि.स.)। जिला कठुआ के महानपुर कस्बे के मिनी मैदान में आयोजित छिंज मिले में नामी पहलवान भारत केसरी महेंद्र गायकवाड ने बड़ी माली अपने नाम की। छिंज मेले में विभिन्न राज्यों से लगभग 200 नामी पहलवानों ने भाग लिया।

इस मौके पर 80 कुश्तियां करवाई गई। जबकि कुल मिलाकर 14.50 लाख से ऊपर छिंज हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर डीडीसी अध्यक्ष कठुआ सेवानिवृत कर्नल महान सिंह जबकि सम्मानित अतिथि एसडीपीओ बसहोली सुरेश उपस्थित रहे। इससे पहले पूर्व सरपंच सोनू गुप्ता छिंज कमेटी सदस्य और कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों ने ढोल ताल में जगदंबे माता मंदिर जाकर मत्था टेका और रैली के रूप में छिंज मेला स्थल पर पहुंचे।

दंगल शुरू होने से पहले सभी पहलवानों लोगो और छिंज कमेटी के सदस्य राष्ट्रीयगाण में शामिल हुए। इस मौके पर विभिन्न राज्यों जिनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, जम्मू कश्मीर यूटी, हिमाचल प्रदेश आदि इलाके के लगभग 200 पहलवानों ने भाग लिया। इस मौके पर ढोल के तौर पर दंगल मैं पहलवानों ने अपना जोश दिखाया और लोगों ने उनका तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया।

छिंज में कुश्ती का फाइनल मुकाबला केसरी महेंद्र गायकवाड निवासी महाराष्ट्र और बियिना जम्मू पहलवान के बीच हुआ जिसमें महिंद्रा गायकवाड विजय घोषित किए गए। दूसरा कुश्ती का मुकाबला शिव महाराष्ट्र और मानु दिल्ली पहलवान के बीच हुआ जिसमें शिव महाराष्ट्र ने दूसरी माली अपने नाम की और इसी प्रकार तीसरा मुकाबला राजू और अलमगीरी के बीच हुआ जबकि राजू ने कुश्ती अपने नाम की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि, विशेष अतिथि और कमेटी के सदस्यों ने बड़ी माली विजेता उपविजेता को 3 लाख 51 हजार रुपया जबकि दूसरी 2 लाख 51 हजार और तीसरी कुश्ती विजेता उपविजेता को 1 लाख 51 हजार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि महान सिंह ने कहा कि छिंज मेले हमारी संस्कृति की पहचान है। उन्होंने महानपुर छिंज की जमकर सहराना की। वहीं एसडीपीओ बसहोली ने कहा कि इन मेलों से आपस में भाईचारा बढ़ता है। इस अवसर पर थाना प्रभारी बसोहली, चौकी प्रभारी महानपुर, सरपंच सुरजीत सिंह, गणेश कुमार, बब्बू, देवेंद्र शर्मा, हिम्मतवाडा, विपन गुप्ता, डॉ शुभकुमार ,प्रदीप गुप्ता, पूर्व सरपंच रंगील सिंह, शाम सिंह, गणमान्य व्यक्ति, और हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान