योगी जी ने बदली यूपी की तकदीर- डॉ. जितेंद्र सिंह
कठुआ 10 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए प्रचार करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार जम्मू संभाग के जिला कठुआ में पहुंचे। जहां केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमें मोदी जी के साथ योगी जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। यहां के लोग योगी जी को आदर्श मानते हैं। योगी जी के प्रति यहां के लोगों में श्रद्धा है। योगी जी ने जिस तरह यूपी की तकदीर व तस्वीर बदली है, उसका सभी उदाहरण देते हैं। सिंह ने कहा कि यूपी में महिलाओं की सुरक्षा का उल्लेख किया जाता है। मोदी जी ने महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए, योगी जी ने उसे उप्र में इज्जतघर का नाम दिया। महिलाओं को सुविधा के साथ स्वास्थ्य व सम्मान भी दिया। यही कारण है कि नारी शक्ति में मोदी-योगी को लेकर उत्साह है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान