10 तारीख को बुलडोजर बाबा कठुआ पहुंचकर करेंगे प्रचार

 


कठुआ 05 अप्रैल (हि.स.)। आगामी 10 अप्रैल को कठुआ-डोडा-उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार भाजपा उम्मीदवार डॉ जितेंद्र सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कठुआ पहुंच रहे हैं। भाजपा कठुआ इकाई द्वारा इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी दी गई।

पत्रकार वार्ता का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल महाजन के नेतृत्व में की गई जिसमें पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया, कठुआ प्रभारी मनीष शर्मा, मनयाल, संजीव शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए मनयाल ने बताया कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। इस बार 400 पार के नारे को लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में डॉक्टर जितेंद्र सिंह के पक्ष में स्टार प्रचारक के तौर पर कठुआ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी प्रचार करेंगे। उन्होंने कठुआ की जनता से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग 10 तारीख को रामलीला मैदान पहुंची और योगी जी के भाषण को सुने। उन्होंने बताया कि कठुआ जिला के साथ-साथ उधमपुर डोडा रामबन जैसे क्षेत्रों से भी काफी लोगों का आना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 10ः00 बजे के करीब कठुआ में एक रोड शो का आयोजन किया जाएगा इसके बाद कठुआ के मुख्य रामलीला मैदान में योगी जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा के और भी स्टार प्रचारक प्रचार के लिए आने वाले हैं।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान