मतदाता निमंत्रण कार्ड का किया अनावरण

 


कठुआ 29 मार्च (हि.स.)। जारी स्वीप अभियान के हिस्से के रूप में कठुआ चुनाव सेल ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता निमंत्रण कार्ड का अनावरण किया है।

सामान्य पर्यवेक्षक धीरज कुमार, पुलिस पर्यवेक्षक दलजीत सिंह, आरओ 4-उधमपुर पीसी डॉ राकेश मिन्हास के साथ सभी एआरओ और नोडल अधिकारियों ने आकर्षक मतदाता निमंत्रण कार्ड का अनावरण किया, जिससे प्रेरित होकर मतदाताओं को मतदान केंद्र पर आमंत्रित करने के लिए विवाह कार्ड की तर्ज पर मतदाता निमंत्रण कार्ड भेजा गया है ताकि लोग इससे प्रेरित होकर अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान