लोकसभा चुनाव 2024-उधमपुर लोकसभा सीट के लिए अब तक 07 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, अंतिम तिथि 27 मार्च
कठुआ 26 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में 19 अप्रैल को होने वाले आम चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को कुल दो उम्मीदवारों ने उधमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
उम्मीदवारों में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मोहम्मद अली गुज्जर और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के उम्मीदवार के रूप में गुलाम मोहम्मद सरूरी शामिल हैं। जिन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मंगलवार को दो उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ उधमपुर लोकसभा सीट के लिए अपनी उम्मीदवारी दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या सात हो गई है। जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2024 को सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान