कठुआ के ब्लॉक लोहाई मल्हार में कृषक समुदाय के लिए जागरूकता शिविर आयोजित

 


कठुआ 15 फरवरी (हि.स.)। मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ संजीव राय गुप्ता के नेतृत्व में कृषि विभाग कठुआ के अधिकारियों की टीम ने जिला कइुआ के ब्लॉक लोहाई मल्हार की पंचायत किंडली में कृषक समुदाय के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

जिसमें स्थानीय पचायत और आसपास के क्षेत्रों से महिला किसानों सहित बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। संजीव राय गुप्ता सीएओ कठुआ ने कहा कि कृषि उत्पादन विभाग के योग्य प्रधान सचिव शैलेन्द्र कुमार के गतिशील नेतृत्व में कृषि विभाग, कृषक समुदाय के बीच जागरूकता पैदा करने और योजनाओं और लाभों को पेश करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम, नीतियां, योजनाएं और जागरूकता शिविर तैयार किए जा रहे हैं। ऐसी नीतियां और योजनाएं किसानों को उनकी कृषि आय बढ़ाने में मदद करती हैं। कृषि उत्पादन विभाग कठुआ विशेषज्ञों की टीम के साथ योजनाओं के तहत विभिन्न घटकों के लिए सब्सिडी के माध्यम से तकनीकी विशेषज्ञता और वित्तीय लाभ के माध्यम से किसानों और इच्छुक कृषकों की मदद कर रहा है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया है, उन्हें 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी मिल रही है। उन्होंने किसानों को आगे आने और क्षेत्र में मधुमक्खी पालन को आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया, जिसमें सब्सिडी के रूप में 80 प्रतिशत का वित्तीय लाभ दिया जा रहा है। गौरतलब है कि कृषि उत्पादन विभाग कठुआ ने भी वर्ष 2023-24 के दौरान निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले की सभी पंचायतों में विभिन्न किसान संपर्क अभियान शिविरों का आयोजन कर 40000 से अधिक किसानों और अन्य इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया और विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान