स्थानीय युवाओं ने तीन नशेड़ियों को दबोचा, किया पुलिस के हवाले

 


कठुआ 16 नवंबर (हि.स.)। कठुआ के अधीन पड़ते गांव चक द्राब खान जोकि चिट्टे और अवैध शराब लाहन का अड्डा बन चुका है और आए दिन पुलिस कार्रवाई कर कई नशा तस्करों को गिरफ्तार भी का चुकी है।

ताजा मामला गुरूवार का है जब गांव के कुछ स्थानीय युवाओं ने तीन नशेड़ियों को इंजेक्शन और चिट्टे के साथ दबोचा जो इस क्षेत्र में नाश कर रहे थे। स्थानीय युवाओं ने बताया कि नशे के चलते उनके गांव और उसके आसपास के क्षेत्र का नाम काफी बदनाम हो चुका है। जिसके चलते स्थानीय युवा नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन युवकों को रंगे हाथों पकड़ा है जो नशा कर रहे थे और उनसे चिट्टा भी बरामद किया है और उसके बाद इसकी सूचना कठुआ पुलिस को दी गई। इसके बाद कठुआ पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों नशेड़ियों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल कठुआ पुलिस ने तीनों नशेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान