किले वाली माता मंदिर के पुजारी बाबा श्री रामचंद्र जी हुए ब्रह्मलीन
कठुआ 05 फरवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में स्थित किले वाली माता मंदिर के पुजारी बाबा श्री रामचंद्र जी ब्रह्मलीन हो गए हैं। जिनकी सोमवार को विधिपूर्वक समाधि बनाई गई।
बीते रविवार को पुजारी बाबा श्री रामचंद्र जी ने अंतिम सांस ली। जिसके बाद किले वाली माता मंदिर के महंत श्री श्री 108 शांतिगिरी जी महाराज के साथ विभिन्न जगहों से आए संत समाज ने उन्हें उनकी समाधि बनाकर उन्हें अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर कठुआ जम्मू से आए संत समाज ने उन्हें किले वाली माता मंदिर परिसर में ही उनकी समाधि बनाई। जहां पर हजारों की संख्या में भक्तों ने उनके अंतिम दर्शन किए और उन्हें साधु वेशभूषा में सिंगर कर उन्हें समाधि में बिठाया और इस दौरान संत समाज सहित संगत ने भजन कीर्तन किया और उनके अंतिम दर्शन किए। ग़ौरतलब हो कि बाबा श्री रामचंद्र जी का जन्म 1923 को हुआ था और पिछले 25 सालों से लखनपुर स्थित किले वाले मंदिर में रह रहे थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान