गण्तंत्र दिवस समारोह के बाद भी लोगों का उत्साह बरकरार, कंडी क्षेत्र में गण्तंत्र दिवस की रही धूम
कठुआ 28 जनवरी (हि.स.)। 26 जनवरी गण्तंत्र दिवस समारोह के बाद भी लोगों का उत्साह बरकरार है। रविवार को जिला कठुआ की कंडी पंचायत पंद्राड में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
रविवार को पंचायत पंद्राड में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। बाद में मुख्य अतिथि ने स्कूली बच्चों की मार्च पास्ट टुकड़ियों की सलामी ली। पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इसी दिन भारत धर्मनिरपेक्ष, संप्रभु, समाजवादी और लोकतांत्रिक गणराज्य बना था। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि विविधता और संयुक्त भारत हमारे संविधान की सच्ची प्रकृति और ताकत को दर्शाता है। जसरोटिया ने जनता को स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करने और देश के विकास के लिए काम करने की सलाह दी। उन्होंने कंडीवासियों से अपील की कि भारत का नागरिक होने के नाते राष्ट्र हित के लिए काम करना और प्रधानमंत्री के 2047 के दृष्टिकोण में योगदान देना हमारा मौलिक कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर सरपंच रेखा देवी, कुमार मंगला, ओम प्रकाश, सरपंच घाटी निक्कू, सरपंच जगदीश, सरपंच हैप्पी, शिव राम चेयरमैन सुकदेव, सुभाष शर्मा लंबरदार वरिंदर सिंह सोम राज, संतोष देवी, रोमेश चंद्र, सोम राज सहित स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान