जसरोटा राजबाग में रक्तदान शिविर आयोजित
May 7, 2024, 15:47 IST
कठुआ 07 मई (हि.स.)। जेके ब्लड डोनर्स एंड वेलफेयर सोसाइटी कठुआ द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेज कठुआ के सहयोग से पंचायत घर जसरोटा राजबाग में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
डॉ. सोनिया गुप्ता व्याख्याता रक्त आधान विभाग जीएमसी कठुआ के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ टीम सहायक कर्मचारियों के साथ साइट पर पहुंची और मानव जाति के लिए स्वयंसेवकों से 25 यूनिट रक्त एकत्र किया। रक्त और संग्रह और परिवहन वैन स्वास्थ्य सेवा निदेशालय जम्मू द्वारा प्रदान की गई थी और अन्य सभी लॉजिस्टिक सहायता डॉ संगीता अजरावत चिकित्सा अधीक्षक एसोसिएटेड अस्पताल जीएमसी कठुआ द्वारा डॉ सुरिंदर कुमार अत्री प्रिंसिपल जीएमसी कठुआ के मार्गदर्शन में प्रदान की गई।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान