डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कई पीएमजीएसवाई सड़क परियोजनाओं की शुरुआत की
कठुआ 16 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कठुआ जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई सड़क परियोजनाओं का ई-शिलान्यास किया और वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य जिले में कनेक्टिविटी में सुधार करना है।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के ब्लॉक बरनोटी में हमीरपुर से गुराह सूरज वाया अमाला सड़क के उन्नयन की आधारशिला रखी। सड़क की स्वीकृत लागत 612.29 लाख रुपये है। मंत्री ने 2594 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 25 किलोमीटर से अधिक की चार सड़क परियोजनाओं का ई-शिलान्यास भी किया। मंत्री ने 5406.68 लाख रुपये की लागत वाली 73.57 किमी की नौ सड़कों का ई-उद्घाटन किया। इन सड़कों के निर्माण से 74 बस्तियां लाभान्वित होंगी और 11,561 लोग जुड़ेंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. सिंह ने बताया कि इस वर्ष जम्मू-कश्मीर को 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से आवंटित पीएमजीएसवाई सड़क परियोजनाओं में से 60-65 प्रतिशत उनके लोकसभा संसदीय क्षेत्र से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर रहने वाले लोगों के लाभ के लिए कई दूर-दराज के इलाकों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि शेष परियोजनाओं को पूरा करने के लिए काम जोरों पर चल रहा है।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने देश के विकास के लिए बेहतर सड़क संपर्क के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है जिससे वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होने के लिए देश के विकास और प्रगति में योगदान देने के लिए बच्चों की शिक्षा और उनका अच्छा स्वास्थ्य आवश्यक है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान