सरकारी डिग्री कॉलेज हीरानगर ने अपना समाचार पत्र जारी किया

 


कठुआ, 20 दिसंबर (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज हीरानगर ने प्रिंसिपल डॉ. प्रज्ञा खन्ना के संरक्षण में अक्टूबर से दिसंबर 2023 महीनों तक का अपना समाचार पत्रिका जारी किया।

गौरतलब हो कि कॉलेज की समाचार पत्रिका कॉलेज के विभिन्न विभागों, राष्ट्रीय सेवा योजना, इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल, इको क्लब, रेड रिबन क्लब आदि द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों को कवर करता है। आईक्यूएसी संयोजक डॉ. राजेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में समाचार पत्रिका को महिमा शर्मा द्वारा टाइप और संकलित किया गया था। समाचार पत्रिका के अंक का मुख्य आकर्षण में संगीत में अंतःविषय संभावनाओं नामक दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग से छात्रों के लिए दस दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम, संविधान दिवस समारोह, सतर्कता जागरूकता सप्ताह, वन्य जीवन संरक्षण सप्ताह, गांधी जयंती समारोह आदि शामिल है। प्रिंसिपल डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने संकाय को अवगत कराया और उन्हें भविष्य में विशेष रूप से छात्रों और सामान्य रूप से संस्थान के लिए लाभकारी ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर बिंदु शर्मा, डॉ. पूनम कामोत्रा, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अनुपमा अरोड़ा, प्रोफेसर राकेश शर्मा और प्रोफेसर गुरदयाल के साथ-साथ आईक्यूएसी के सभी सदस्य भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान