जीडीसी हीरानगर में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार आयोजित

 


कठुआ 15 जनवरी (हि.स.)। 12 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत आयोजित गतिविधियों के एक भाग के रूप में गिरधारी लाल डोगरा मेमोरियल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज हीरानगर में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने की।

प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को अक्सर राष्ट्र की रीढ़ कहा जाता है। उनके पास विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आवश्यक गतिशीलता और नया दृष्टिकोण है। उनका दृढ़ विश्वास है कि कॉलेज युवाओं के सशक्तिकरण और जुड़ाव के लिए हर संभव दिशा में निवेश कर रहा है क्योंकि यह एक प्रगतिशील समाज को बढ़ावा देने की कुंजी है। सेमिनार में विभिन्न सेमेस्टर के कुल 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रोफेसर बिंदू शर्मा प्रमुख अंग्रेजी विभाग, प्रोफेसर पूनम कामोत्रा प्रमुख रसायन विज्ञान विभाग और डॉ अनुपमा अरोड़ा जो सेमिनार के निर्णायक थे, द्वारा गहन जांच के बाद सुहानी, सुशील कुमार और अनीता को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। परिणाम की घोषणा प्रोफेसर रजनी ने की, जबकि पर्यावरण विज्ञान विभाग की प्रमुख प्रोफेसर नीरू शर्मा ने सेमिनार की कार्यवाही को संभाला। सेमिनार का समापन प्रोफ़ेसर माधवी मनोहर लाल द्वारा औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करने के साथ हुआ। कार्यक्रम में डॉ. राम कृष्ण (एनएसएस पीओ), डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. अरुण कुमार, प्रोफेसर रजनी बाला, नीरू शर्मा, डॉ. भारत भूषण और डॉ. पूनम संब्याल भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान