सरकारी मेडिकल कॉलेज में योग सत्र आयोजित
कठुआ 23 मई (हि.स.)। निदेशक आयुष जम्मू-कश्मीर डॉ. मोहन सिंह के निर्देशानुसार, डिप्टी कमिश्नर डॉ. राकेश मन्हास के मार्गदर्शन और जिला आयुष अधिकारी कठुआ डॉ. राकेश कुमार शर्मा की देखरेख में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक योग सत्र आयोजित किया गया।
कठुआ में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की “प्रस्तावना“ के रूप में शिविर का उद्घाटन डॉ. विनीता और डॉ. मीनाक्षी राणा की उपस्थिति में जीएमसी कठुआ के प्रशासनिक अधिकारी योगिंदर भट्ट ने दीप जलाकर किया। महिला सशक्तिकरण के लिए योग विषय पर जागरूकता व्याख्यान डॉ. दीपक शर्मा और डॉ. मोनिका गुप्ता चिकित्सा अधिकारी सरकारी आयुष इकाई जीएमसी और एएच कठुआ द्वारा दिया गया। योग प्रशिक्षक प्रियंका शर्मा द्वारा योग का बेहतर प्रदर्शन किया गया। योग्य प्रिंसिपल जीएमसी और स्टाफ सदस्यों ने ऐसे योग सत्र आयोजित करने में आयुष विभाग के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर कुल 248 लाभार्थी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान