उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

 


कठुआ, 02 जुलाई (हि.स.)। बीते दिनों आए 10वीं कक्षा के परिणामों में सरकारी हाईस्कूल लखनपुर के बच्चों ने फलदायक अंक लेकर पूरे स्कूल, अध्यापकों और अभिभावकों का नाम रोशन किया है।

लखनपुर हाई स्कूल के कुल 19 बच्चों ने 10वी कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसी संदर्भ में स्कूल प्रबधंन ने स्कूल परिस में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले छात्रों में नन्दनी देवी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया, कृती राजपूत ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान पर रही जबकि रिफत मालिक 88 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान पर रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य तरसेम राज़, अध्यापक विनोद वाली सहित अन्य अध्यापकों ने बच्चों को मार्कशीट देकर सम्मानित किया। इसी बीच बच्चों को मिठाइयाँ खिलाकर उनके आगे के भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनायें दीं। वहीं शिक्षकों ने अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान