साइबर सुरक्षा पर सेमिनार आयोजित
कठुआ 02 मई (हि.स.)। कठुआ के सरकारी महिला डिग्री कॉलेज के कंप्यूटर विभाग ने आईक्यूएसी और साइबर जागृति सेल के सहयोग से प्रिंसिपल डॉ. सावी बहल के मार्गदर्शन में व्यक्तियों के लिए साइबर सुरक्षा सर्वोत्तम अभ्यास पर एक सेमिनार का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में 56 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सचिन जीत सिंह सहायक प्रोफेसर और कंप्यूटर एप्लीकेशन के प्रमुख ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक और संसाधन व्यक्ति के रूप में कार्य किया। सेमिनार के दौरान छात्रों को साइबर खतरों से खुद को बचाने के लिए युक्तियों और तकनीकों के बारे में शिक्षित किया गया, जिसमें पासवर्ड प्रबंधन, सुरक्षित ब्राउज़िंग और फ़िशिंग हमलों को पहचानने जैसे पहलू शामिल थे। छात्रों ने साइबर सुरक्षा उपायों में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त की और अपने दैनिक जीवन में अच्छी साइबर स्वच्छता का अभ्यास करने की आदत विकसित की। प्रिंसिपल ने इस डिजिटल युग में साइबर जागरूकता के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को भविष्य में ऐसे आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सुरभि गुप्ता सहायक प्रोफेसर और नोडल अधिकारी साइबर जागृति सेल ने प्रिंसिपल, संसाधन व्यक्ति और उपस्थित छात्रों को औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान