पेंटिंग एवं नारों के माध्यम से नशे को न कहें का दिया संदेश

 


कठुआ 31 जनवरी (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन कठुआ के नशा मुक्ति सेल ने पोस्टर और नारों के साथ नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

जागरूकता कार्यक्रम में कॉलेज के कुल चालीस छात्रों ने भाग लिया और अपनी सुंदर रचनात्मक पेंटिंग और नारों के माध्यम से नशे को न कहें का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कौर के संरक्षण में किया गया। उन्होंने इस तरह के आयोजन नियमित आधार पर करने पर जोर दिया। पोस्टरों और नारों का उपयोग आस-पास के गांवों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान में किया जाएगा। पूरे आयोजन की देखरेख ड्रग डी-एडिक्शन साइकोलॉजिकल सेल की संयोजक डॉ. रेनू गुप्ता ने की। आयोजन को सफल बनाने में सेल की सदस्य डॉ. सुरेखा रानी ने भी अहम भूमिका निभायी। कार्यक्रम का संचालन समिति के अन्य सदस्यों डॉ. अजय सनोत्रा, डॉ. वर्चस्कम शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ संकाय सदस्यों में डॉ. बबीता महाजन, प्रोफेसर अश्वनी कुमार खजूरिया, डॉ. दीपशिखा शर्मा, डॉ. अंबिका शर्मा, डॉ. रितु कुमार शर्मा और डॉ. उषा किरण भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान