महिला डिग्री कॉलेज कठुआ में 7 दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर का हुआ समापन

 


कठुआ 22 फरवरी (हि.स.)। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कठुआ में 7 दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर का समापन डोगरी, पंजाबी नृत्य, गायन, नाटक सहित विविध सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के साथ किया गया।

कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कौर के संरक्षण और डॉ. रितु कुमार शर्मा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी की सतर्क देखरेख में शीतकालीन शिविर ने सभी प्रतिभागियों के लिए एक समृद्ध अनुभव प्रदान किया। समापन समारोह में डॉ अश्वनी खजूरिया, डॉ रचना देवी, डॉ दीपशिखा, डॉ रेनू, डॉ मुकेश, डॉ अजय, प्रोफेसर सतीश खजूरिया, डॉ वर्चस्कम, संजीव जामवाल, डॉ. कामिनी कपूर और एनएसएस कार्य समिति के सदस्य प्रोफेसर सुरभि गुप्ता सहित प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों की उपस्थिति देखी गई। समारोह के दौरान प्रकृति को शिविर के 7वें दिन सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 7 दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर एक सहयोगात्मक प्रयास था जिसने कॉलेज समुदाय की एकता और भावना को प्रदर्शित किया। सांस्कृतिक गतिविधियों ने प्रतिभागियों के बीच सौहार्द की भावना को बढ़ावा देते हुए रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान किया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान