जीडीसी कठुआ में संगोष्ठी और प्रतिज्ञा समारोह आयोजित
कठुआ 04 मार्च (हि.स.)। राजकीय डिग्री कॉलेज कठुआ के वाणिज्य विभाग के सहयोग से एनएसएस इकाई ने मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान के तहत एक संगोष्ठी और प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया।
सभी गतिविधियाँ कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा मीर के मार्गदर्शन में आयोजित की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिज्ञा समारोह से हुई जिसमें उन्होंने नए भारत के निर्माण में अपने योगदान के रूप में वोट देने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की प्रतिज्ञा की और अपने साथी भारतीयों को वोट देने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया। इसके बाद संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें एनएसएस स्वयंसेवक इकरा कौसर, शिवानी और मंशा ने बड़े उत्साह के साथ विषय का विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. पिंकी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और प्रोफेसर चरणदीप हांडा एचओडी कॉमर्स द्वारा किया गया, जिसकी देखरेख कॉलेज के डॉ. कुलबीर सिंह और प्रोफेसर अरविंद कुमार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों ने की।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान